Saif-Kareena Wedding Anniversary: बॉलीवुड के फेमस कपल करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी 11वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर करीना ने इंस्टाग्राम पर एक खास नोट के साथ सैफ को विश किया है.
करीना ने लिखा, 'यह अमेरिका है. आप, मैं और पिज़्ज़ा... फॉरएवर किंडा लव... हैप्पी एनिवर्सरी पति....'
फोटो में सैफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि करीना पिज्जा का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है कि यह तस्वीर यूरोप में छुट्टियों के दौरान क्लिक की गई है.
फोटो को उनके दोस्तों और फैंस से खूब प्यार मिल रहा है और कपल को शुभकामनाएं मिल रही हैं.
वहीं इस फोटो पर मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'सालगिरह मुबारक. जयदीप अहलावत ने शरारत भरे अंदाज में लिख, 'सैफ सर जैसे कह रहे हो.. 'पूरा पिज्जा इसने खाया है'
एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों को सालगिरह मुबारक हो मेरे फेवरेट कपल.'
करीना कपूर और सैफ अली खान ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2012 में शादी करने से पहले एक साथ रहे भी थे. इस कपल ने 2016 में अपने बेटे तैमूर अली खान का स्वागत किया और 2021 में अपने दूसरे बेटे जेह अली खान का स्वागत किया.
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना 'द बकिंघम मर्डर्स' में बिजी हैं. यह फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर के साथ करीना द्वारा निर्मित है.
जैसा कि हाल ही में लंदन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर किया गया था, करीना ने फिल्म से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी और लिखा, 'जस भामरा एक ऐसा किरदार था जिसे मैं पिछले 23 सालों से निभाने का इंतजार कर रही थी, डिटेक्टिव सीरीज जेनर की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते ... प्राइम सस्पेक्ट में करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन तक, अगाथा क्रिस्टी में हरक्यूल पोयरोट से लेकर मेयर ऑफ ईस्टटाउन में केट विंसलेट तक सब कुछ देखकर, मैं बस वह जासूस महिला बनने के लिए मर रही थी.'
'हंसल और एकता द्वारा मुझे दिए गए 25 पन्नों के सीनॉप्सिस पर, मैंने इसे 1 बजे पढ़ना शुरू किया, और मुझे पता था कि मुझे वह महिला मिल गई है जो मैं बनना चाहती थी... एकता, हंसल और मैं थोड़ा आगे बढ़ने के लिए इस यात्रा पर निकल पड़े.
करीना ने आगे लिखा, 'अपरंपरागत फिल्म, लेकिन एक ऐसी फिल्म जिसमें दिल है, थोड़ी मुस्कुराहट है, और, हे भगवान, ढेर सारे आंसू हैं... यह कल रात ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में प्रदर्शित हुई, और जैसे ही यह फिल्म अपनी यात्रा शुरू करती है... '
करीना ने लिखा, 'फिल्मों की दुनिया में ... एक अभिनेता और पहली बार निर्माता के रूप में मैं इससे अधिक नर्वस और उत्साहित नहीं हो सकती... मुझे यह लिखते हुए बहुत अजीब लगता है... लेकिन मैं वास्तव में अच्छा महसूस करती हूं...' .
ये भी देखें: Parineeti Chopra मालदीव में हनीमून के बजाय गर्ल्स ट्रिप कर रहीं एन्जॉय, शेयर की तस्वीरें