Taimur ali khan latest Photos : पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर और छोटे नवाब सैफ अली खान आए दिन अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. करीना इंस्टाग्राम पर फोटो डालती नहीं कि वायरल होने लगती है और फैंस तुरंत रिएक्ट करने लगते हैं. लोगों को इस कपल के घूमने का फोटोज का तो खासकर इंतजार रहता है. तो चलिए आज आपको बताते है कि कौन-कौन सी जगह ये कपल मस्ती कर फैंस को फोटोज शेयर कर खुश करते हैं.
जुलाई 2022 में करीना ने लंदन के टूर की फोटो शेयर की थी, जहां करीना ने सैफ और अपने दोस्तों के साथ नजर आई थीं. सैफ के साथ क्यूट पोज में देख लोगों ने खूब प्यार लुटाया था वहीं सैफ की कुक करते फोटो भी नजर आई थी, जो उनके दोस्त एलेक्जेंडर ने इंस्टाग्रामपर शेयर की थी.
'ओंकारा' एक्टर सैफ और करीना ने इंग्लैड में भारत-इंग्लैंड वन डे इंटरनेशनल मैच का लुत्फ़ उठाया. लाइव मैच देखने का तैमूर का यह पहला अनुभव था. करीना कपूर खान ने मैच देखते हुए तैमूर की कुछ तस्वीरें भी अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
16 अक्टूबर 2012 में शादी करने वाले इस कपल ने मालदीव में भी अपनी छुट्टियां मनाई. एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की.शेयर की गई इस फोटो में करीना कपूर के साथ उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके बच्चे नजर आए.
एक्टर रणबीर कपूर की कजिन बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो भी शेयर की, जिसमें करीना के अलावा उनके पति सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर व जेह अली खान नजर आए थे. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने बताया कि एक फैमिली फोटो लेना कितना मुश्किल होता है. इसके बाद करीना ने फोटो के बारे में बताते हुए लिखा, 'सैफू प्लीज फोटो के लिए स्माइल करो.. टिम अपनी उंगली नाक से बाहर निकालो.. जेह बाबा यहां देखो.. मैं: अरे कोई फोटो लो यार... क्लिक। और ऐसे मुझे यह बेस्ट तस्वीर मिली.'
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान व उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों के साथ हाल ही में पटौदी के इब्राहिम पैलेस में पहुंचे थे. साथ में मां शर्मीला टैगोर भी उनके साथ थी. सैफ अली खान पटौदी पैलेस में शूट होने वाले विज्ञापन के लिए आए थे, लेकिन शूटिंग स्थागित होने की वजह से उन्होंने अपने पैलेस में ही रहकर छुट्टियां बिताईं.
यहां से कई तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर अपलोड की है. तस्वीरों में तैमूर भी अपने पैरेंट्स संग खेत-खलियान में जमकर लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. अपने खेत से तैमूर ने मूली तोड़कर खाई और घुड़सवारी भी की.
ये भी देखें: Kartik Aaryan ने एक इंटरव्यु में बताया- 'एक फिल्म फ्लॉप होने पर, समाप्त हो सकता है मेरा करियर'