साई पल्लवी (Sai Pallavi) और आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) जापान में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करते नजर आए. शूटिंग प्लेस से कुछ ऑनलाइन तस्वीरें लीक हो गई हैं. जिसे एक फैन पेज ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. आमिर खान के प्रोडक्शंस में बन रही इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग साप्पोरो स्नो फेस्टिवल में हो रही है.
तस्वीरों में साई पल्लवी और जुनैद क्रू मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फैन पेज ने लिखा, 'आमिर खान के बेटे जुनैद खान साई पल्लवी के साथ जापान में एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग करते देखे गए.' सिर्फ इतना ही नहीं साई और जुनैद ने अपने कुछ फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई है. फैन ने सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी मुलाकात साईं पल्लवी से साप्पोरो जापान में हुई मैं बहुत खुश हूं.'
जुनैद की पहली फिल्म जिसका नाम 'महाराज' है वह इसी साल रिलीज होगी. हालांकि आमिर के प्रोडक्शन में और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा को रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'हिचकी' के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें - Mallika Rajput Death - Kangana Ranaut के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने मल्लिका राजपूत ने की आत्महत्या