Sai Dharam Tej: तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से खास जगह बनाने वाले एक्टर साई धर्म तेज ने अपने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, एक्टर ने तेलुगु मीडिया को बताया कि वह फिल्मों से छह महीने का ब्रेक लेंगे. उन्होंने कहा कि वह शारीरिक रूप से 100% फिट होकर वापस आना चाहते हैं ताकि वह स्क्रीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.
साई का यह फैसला हैदराबाद में बाइक दुर्घटना का शिकार होने के दो साल बाद आया है. 2021 में हुए एक्सीडेंट में वह सिर की बड़ी चोटों से बच गए, लेकिन उनके टिशूज बुरी तरह प्रभावित हो गए थे. साथ ही, उन्हें कॉलरबोन फ्रैक्चर भी हो गया था.
साई ने कहा, 'दर्शकों की ओर से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए. मैं अपनी सभी फिल्मों के लिए अपना सब कुछ देना चाहता हूं. मुझे एक छोटी सी सर्जरी करानी होगी और मैं और मजबूत होकर वापस आऊंगा. उन्होंने कहा, "मुझे पूरी तरह से ठीक होने में शायद लगभग छह महीने लगेंगे.'
पावर स्टार नाम से मशहूर पवन कल्याण के साथ साई फिल्म 'ब्रो' में नजर आने वाले हैं. 29 जुलाई को फिल्म के रिलीज होने से पहले एक्टर ने ये बड़ा एलान किया है. समुथिरकानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में केतिका शर्मा, रोहिणी, ब्रह्मानंदम, तनिकेला भरणी, सुब्बाराजू, राजा चेम्बोलू और प्रिया प्रकाश वारियर भी नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें: