Saiyami With Sachin: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'घूमर' (Ghoomer) ने लोगों से खूब तारीफें बटोरी है. अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में एक्ट्रेस सैयामी खेर से मुलाकात की और उनकी बॉलिंग की तारीफ की. वहीं सैयामी खेर ने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबे पोस्ट में सचिन से मिलना और सचिन को अपनी बॉलिंग दिखाना सपने के सच होने बताया.
एक्ट्रेस सैयामी खेर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बचपन में आपका कौन सा सपना था जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी पूरा नहीं होगा? मेरा मानना था कि किसी दिन मैं अपने नायक, अपनी प्रेरणा, अपने शिक्षक @sachintendulkar से मिलूंगी.
मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर इस खेल को पसंद किया है और सीखा है. मैंने उन्हें खेलते हुए देखने के लिए कॉलेज छोड़ दिया. मैंने नॉर्थ स्टैंड में सबसे तेज़ 'सचिन सचिन' नाम रटा है. इसलिए, मैं यह नहीं समझा सकती कि मेरे लिए इसका क्या मतलब है.
चेन्नई में उनके 136 रन, शारजाह स्टॉर्म, सिडनी में 241 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन, इस तरह की लिस्ट का अंत नही है. उन्होंने मुझे खुशी दी, उन्होंने मुझे लड़ना सिखाया, उन्होंने मुझे जुनून सिखाया, कभी हार नहीं मानी, कड़ी मेहनत कैसे की और जमीन पर कैसे टिके रहे... अनजाने में, उन्होंने मुझे जीना सिखाया.
जब मैंने एक्टिंग करना शुरू किया, तो मेरे दोस्तों ने मेरी खिंचाई की और कहा,'जा जा, एक्टिंग कर'. किसी दिन सचिन आपकी फिल्म देखेंगे.' और वही मेरा लक्ष्य बन गया. कड़ी मेहनत करना और आशा करना कि किसी दिन मास्टर मेरे काम को देखेंगे.
और फिर, ऐसा हुआ, क्रिकेट के भगवान ने फिल्म देखी जिसमें मैं एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हूं. क्रिकेट के भगवान ने मुझसे यह दिखाने के लिए कहा कि मैंने घूमर कैसे डाला. सपने वाकई सच हो जाते हैं. यह मेरे जीवन के इस हिस्से की खुशी कहा जा सकता है.'
ये भी देखें: Chiranjeevi पोती को गोद में लिए आए नजर, बेटे Ram Charan ने खास अंदाज में दी बधाई, नई फिल्म का किया ऐलान