विक्की कौशल (Vicky kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की हर कोई तारीफ कर रहा हैं. फिल्म में पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्की कौशल की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए है. अब हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.
फिल्म देखने के बाद सचिन ने कहा कि मैं विक्की की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुआ हूं, लग रहा था जैसे सैम मानेकशॉ सामने है. बॉडी लैग्वेज शानदार है हम सभी को अपने देश का इतिहास जानना चाहिए. ये फिल्म सभी जनरेशन को देखनी चाहिए.
दरअसल, विक्की ने मुंबई में सचिन तेंदुलकर, अजीत अगारकर और जहीर खान के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें विक्की इन दिग्गजों के साथ पोज देते दिखाई दिए.
बता दें कि सैम बहादुर हमारे देश के फील्ड मार्शल सैम मानिकशॉ की बायोपिक है. विक्की कौशल ने अपने आपको इस रोल में बखूब ही उतारा है. 'सैम बहादुर' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। विक्की कौशल के अलावा इसमें फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे सितारे भी नजर आए हैं। रॉनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखें: Ananya Pandey की टी-शर्ट ने खींचा सबका ध्यान, फैंस ले रहे हैं रयूमर्ड बॉयफ्रेंड Aditya Roy Kapoor का नाम