Aayush Sharma's Ruslaan first song Taade Out: एक्टर आयुष शर्मा काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुस्लान' को लेकर चर्चा में हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'ताड़े' रिलीज कर दिया है. इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे है.
'ताड़े' गाने में आयुष एक्ट्रेस सुश्री के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. सुश्री मिश्रा इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. आयुष और सुश्री के अलावा फिल्म में जगपति बाबू और विद्या मालवड़े भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
फिल्म की कहनी में एक्शन के साथ रोमांस का तड़का लगने वाला है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
करण ललित बुटानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रुस्लान' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
आयुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अब तक 'लवयात्री' और 'अंतिम' जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाईं.
ये भी देखें : SS Rajamouli ने दी महेश बाबू संग अपनी नई फिल्म से जुड़ी जानकारी, जापान की जनता से किया ये वादा