बॉलीवुड फिल्म 'आदिपुरुष' पर मचे बवाल के बीच महाराष्ट्र में लोगों ने सिनेमघर के अंदर घुस कर प्रदर्शन किया. नालासोपारा के एक सिनेमाघर में आदिपुरुष का शो चल रहा था, इस बीच प्रदर्शन करते हुए कुछ लोग अंदर घुस गए और शो को रुकवा दिया.
इन लोगों का आरोप है कि फिल्म में हमारी देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. इसलिए हम इस फिल्म को नहीं चलने देंगे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वो कायर नहीं हैं जो इस तरह कि फिल्मों को चलने देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी रामायण में इस तरह की बातें नहीं हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.