फिल्म 'RRR'की विदेशों में जबरदस्त दीवानगी है, ये बात इस इतिहास रचने वाले कारनामें से साबित होती है. दरअसल, 9 जनवरी को लॉस एजेंलिस स्थित दुनिया के सबसे बड़े चाइनीज थिएटर आईमैक्स में 'RRR'की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस खबर के बाद 932 सीटों के लिए टिकट केवल 98 सेकंड में बिक गए.
बियॉन्ड फेस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस खबर को शेयर किया और लिखा कि इससे पहले किसी भी भारतीय फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ है. उनके ट्वीट में लिखा गया है, 'यह आधिकारिक है और यह ऐतिहासिक है. 'RRR' मूवी ने 98 सेकंड में चाइनीज थिएटर आईमैक्स को टिकट बेच दिया. भारतीय फिल्म की इस तरह की स्क्रीनिंग पहले कभी नहीं हुई क्योंकि इससे पहले RRR जैसी फिल्म कभी नहीं बनी, धन्यवाद.'
इस फिल्म के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स 2022 (NYFCC) द्वारा बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी दिया गया. इस फिल्म मे जुनियर NTR और रामचरण लीड रोल में नजर आए थे. अब ऑस्कर पर इस फिल्म की नजर हैं.
ये भी देखें: Tunisha Sharma मौत मामले में पुलिस ने ज़ब्त किया Sheezan Khan की सिक्रेट गर्लफ्रेंड का मोबाईल फोन