RRKPK New Song: नवरात्रि पूजा के समय धमाल मचाने के लिए तैयार गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' (Dhindhora Baje Re) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में रणवीर और आलिया पंडाल पर फुल एनर्जी के साथ डांस करते नजर आए. गाने की खास बात ये है कि पहली बार रणवीर सिंह क्लासिकल डांस करते दिखाए दिए है.
फिल्म के गाने 'ढिंढोरा बाजे रे' में दिखाया गया है कि जया बच्चन को आलिया और रणबीर का साथ पसंद नहीं आ रहा है और जया गुस्से में कपल को देख रही है. इस गाने को आवाज दर्शन रावल (Darshan Raval) और भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) ने दी है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने दी है म्यूजिक कंपोजर प्रीतम है.
वहीं इस गाने में कपल के कॉस्ट्यूम को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को बंगाल की पारंपरिक दुर्गा पूजा को खास तौर पर जोड़ कर देखा गया है.
रणवीर सिंह और आलिया की कमेस्ट्री इस गाने पर बेहतरीन दिख रही है. इस गाने में आलिया और रणवीर की पूरी फैंमिली दिख रही है. सभी फैंमिली मेंबर्स के सामने रॉकी और रानी अपने प्यार के लिए लड़ाई लड़ते दिखाई दिए है.
लाल अनारकली कुर्ता और पायजामा में रणवीर काफी जंच रहे है वहीं आलिया लाल साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी देखें: Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 से टकराएगी Akshay Kumar की फिल्म Oh My God 2, क्लैश पर सनी का जवाब