एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में अपने कैमियो को हाल में ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया है. रणवीर के बर्थडे उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर एक्टर को विश किया. खास बात ये रही कि इस तस्वीर में रणवीर को वही कपड़े पहने देखा गया, जिसमें वे ट्रेलर में दिखाए गए थे. ट्रेलर में अनन्या पांडे को 2 मिनट 29 सेकेंड पर रणवीर के साथ डांस करते देखा जा सकता है.
पोस्ट शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रैन रैन उर्फ रॉकी, तुम्हें हमेशा शुभकामनाएं.' रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अनन्या के अलावा वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सारा अली खान भी कैमियो रोल में करते नजर आ सकते हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करण जौहर की सात साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी है. वहीं अपनी सफल फिल्म 'गली बॉय' के बाद रणवीर और आलिया एक बार फिर स्क्रिन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा जया बच्चन, शबाना आज़मी और धर्मेंद्र भी हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ये भी देखिए: Prabhas की 'Project K' का सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2023 में होगा डेब्यू, ऐसा करने वाली होगी पहली भारतीय फिल्म