करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज डेट टल गई है. जहां फिल्म इसी साल 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. वहीं अब फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी.
पोस्ट को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'वे कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है, इसलिए इस अविश्वसनीय रूप से विशेष कहानी की मिठास को बढ़ाने के लिए - हम बहुत सारा प्यार लेकर आ रहे हैं! 'रॉकी और रानी' के परिवार हो रहे हैं तैयार, और अब देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार!'. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट में बदलाव की वजह अभी सामने नहीं आई है.
ये भी देखें : Anurag Kashyap स्ट्रगलिंग के दिनों में खूब पीते थे शराब, एक्स वाइफ ने निकाल दिया था घर से
लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर को जाने माने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचना पड़ सकता है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगी.