कई सालों बाद डायरेक्शन में वापसी करने वाले फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर खूब सूर्खियां बटोरी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
अब करण जौहर ने खुलासा किया है कि इस फिल्म को बनाने के लिए दो फिल्म मेकर्स की कॉपी की थी. हाल ही में अनुपमा चोपड़ा (Anupma Chopra) को दिए एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और दिवंगत फिल्म मेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की कॉपी की थी.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का सेट भंसाली की फिल्मों के सुंदर एस्थेटिक्स से काफी प्रभावित था. यह वास्तव में संजय लीला भंसाली की शानदार आर्टिस्टिव विजन का सिंबल है.
करण जौहर ने सारेगामा कारवां मेडले की ओर इशारा करते हुए बताया कि फिल्म के लिए यश चोपड़ा के एक गाने से भी प्रेरणा ली है. जोकि रणवीर और आलिया ने धर्मेंद्र और शबाना आजमी के साथ मिलकर कई पुराने गानों को ट्रिब्यूट दिया था, जिनमें यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्मों के कई गाने भी शामिल थे.
ये भी देखें: Chandramukhi 2' Twitter reviews: Kangana Ranaut जीत रही हैं लोगों का दिल, मिल रहा हॉरर-कॉमेडी का मसाला