Rocky And Rani Ki Prem Kahani: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग की तैयारी शुरू हो गई है. फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने इसकी एक झलक शेयर की है. करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की टीम की एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. क्लिप में फ्लाइट में बैठे लोगों का ग्रुप नजर आ रहा और सभी काफी एक्साइटेड लग रहे हैं.
हालांकि इस वीडियो क्लिप में आलिया भट्ट या रणवीर सिंह नजर नहीं आ रहे हैं. इस क्लिप को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'हमारी फिल्म #RockyAurRaniKiPremKahani के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग...एक फिल्म जिसे मैंने 7 साल बाद डायरेक्ट किया है...एक गाने की शूटिंग जो मेरे अब तक के फेवरेट फिल्म मेकर के लिए एक श्रद्धांजलि है...अब और नहीं कहूंगा.'
आलिया भट्ट ने हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का एक पोस्टर शेयर किया था और फिल्म की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की थी. रणवीर सिंह -आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया, रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Kajol नहीं चाहतीं कि 'DDLJ' और 'Kabhi Khushi Kabhie Gham' का रीमेक बने, बोलीं- ऐसी फिल्में एक बार जादू...