एक्टर और फिल्म मेकर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने खुलासा किया है कि फिल्म 'कांतारा' (Kantara) के क्लाइमेक्स सीन में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनके दोनों कंधे उखड़ गए थे. आईएमडीबी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ ने बताया कि सीक्वेंस बहुत मुश्किल था क्योंकि यह 360 डिग्री शॉट्स और बारिश के प्रभाव वाला सिंगल शॉट था.
उस जगह तक पानी पहुंचाना काफी मुश्किल था. इसलिए, हमने गांव वालों से पूछा कि क्या हम वहां के कुएं से पानी निकाल सकते हैं?. वहां शूट 6 से 7 दिनों तक चला और हमने वहां के पानी का इस्तेमाल किया. जब तक शूट खत्म हुआ तब तक कुएं में पानी खत्म हो चुका था, यह काफी हेक्टिक था.'
भी देखें : Adivi Sesh ने कहा- श्रद्धा मर्डर केस और उनकी अपकमिंग फिल्म की कहानी मिलती जुलती है
एक्टर ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान उनके दोनों कंधे डिस्लोकेट हो गए थे, लेकिन उन्होंने फिर भी काम करना जारी रखा और उस सीन के लिए रिहर्सल करते समय दोनों अपनी जगह से हट गए थे. बता दें, फिल्म 'कंतारा' इस साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलताओं में से एक रही है और क्लाइमेक्स फाइट सीन को विशेष रूप से तारीफें मिली है.
'कंतारा' फिल्म की कहानी देवताओं की मान्यताओं पर आधारित है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 के पार पहुंच गया है.