बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं हैं. सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी यानी 21 जनवरी को फैंस ने एक्टर को याद किया है. इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पोस्ट का इंतजार सभी को था और फाइनली रिया ने सुशांत के लिए कुछ शेयर किया है.
इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत को याद करते हुए कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है. पोस्ट की गई फोटोज में सुशांत उनके साथ काफी खुश दिख रहे हैं. दोनों चाय की कप के आगे छिपे हुए हैं और एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इस पोस्ट पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने कहा कि ब्रह्मांड की ताकत आपके साथ हैं.
रिया पर लगे थे इल्जाम
सुशांत के परिवार ने रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया था. जिसेक बाद रिया पूछताछ के चक्करों में भी फंसीं. शुरुआत में, NCB ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की कई धाराओं के तहत 35 आरोपियों पर आरोप लगाने का प्रस्ताव करते हुए अपना मसौदा प्रस्तुत किया. कुछ आरोपियों में राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और एक्टर के दो कर्मचारी शामिल थे, जिन पर कथित रूप से राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया गया। हालांकि ये सारे इल्जाम गलत साबित हो चुके हैं.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने खत्म की 'Emergency' की शूटिंग, अपने लंबे पोस्ट में किए कई खुलासे