Rhea Chakraborty: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के उस फैसले पर रिएक्ट किया है, जिसमें NCB ने गुहार लगाई थी कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स से संबंधित मामले में रिया को दी गई जमानत को चुनौती न समझी जाए.
रिया ने NCB के बयान के तुरंत बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने वीडियो को आभार लिखते हुए शेयर किया था.
बता दें कि NCB की इस गुहार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. NCB ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हाईकोर्ट से रिया को दिए गए जमानत आदेश को हम सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दे रहे है. हम तो कह रहे हैं कि कानून के प्रावधान की व्याख्या के कानूनी पहलू को चुनौती देने का विकल्प खुला रखा जाए.
रिया चक्रवर्ती को 2020 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे मुहैया कराने का मतलब यह नहीं है कि रिया चक्रवर्ती किसी अवैध तस्करी में शामिल थीं. साथ ही हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी को नशीली दवाओं के सेवन के लिए पैसे देने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
रिया को जमानत देने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एनसीबी की याचिका पर सुनवाई कर रही शीर्ष अदालत ने रिया की जमानत पर एनसीबी के रुख में बदलाव पर ASG की दलील पर संज्ञान लिया, लेकिन स्पष्ट किया कि उच्च न्यायालय के फैसले को किसी अन्य मामले में मिसाल के रूप में नहीं लिया जाएगा. पीठ ने कहा, 'एएसजी की दलील सुनने के बाद, इस स्तर पर जमानत देने के संबंध में लागू आदेश को चुनौती देने की आवश्यकता नहीं लगती.'
NCB ने चक्रवर्ती को NDPS कानून की धारा 27-ए के तहत आरोपित किया है जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को वित्तपोषित करने और प्रश्रय देने से संबंधित है. इसमें 10 साल तक के कारावास और जमानत दिये जाने पर रोक का प्रावधान है.
वहीं रिया के बारे में कहा जाता है कि जब 2020 में सुशांत की संदिग्ध मौत हुई थी तब रिया, सुशांत को डेट कर रही थी.
ये भी देखें: Ve Kamleya Song Release : रणवीर-आलिया के इस गाने में मिलेगा रोमांस और इमोशन का डोज, इसलिए है खास