रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. रिया अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद एक्ट्रेस पिछले दो सालों से लाइमलाइट में हैं क्योंकि कतिथ तौर से रिया दिवगंत एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन अब लगता है रिया ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिया ज़ेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ को डेट कर रही हैं. यह वहीं निखिल कामथ हैं जिनका नाम रिया से पहले साल 2021 में मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर से जुड़ा था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अपन रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहते थे.
हालांकि कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें थीं कि रिया विराट कोहली के मैनेजर बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की. वहीं करीब दो साल के बाद रिया ने 'रोडीज़ सीजन 19' में नजर आई थी.