एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्विटर पर वापस आने के बाद लगातार एक्टिव नजर आ रहीं हैं. हाल ही में ट्विटर पर कंगना और उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के बीच फिल्म 'पठान' को लेकर बहस छिड़ गई है.
दरअसल, फिल्म प्रड्यूसर प्रिया गुप्ता ने एक ट्वीट किया, जिसमें कहा कि 'पठान' की सफलता से ये साबित होता है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही शाहरुख खान को बराबर से प्यार करते हैं.
कंगना ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, 'इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खान को ही प्यार किया है, इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत है... दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है.'
उर्फी जावेद ने कंगना के इस ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा कि, 'हे भगवान! ये क्या बंटवारा है, मुस्लिम एक्टर्स, हिंदू एक्टर्स. कला को धर्म के नाम पर नहीं बाटा जाता है. यहां सिर्फ एक्टर्स हैं.
इसके बाद कंगना भी नहीं रुकी. उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा कि 'हां मेरी प्यारी उर्फी ये एक आदर्श दुनिया होगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता (UGC) नहीं है. जब तक यह देश संविधान में बंटेगा नहीं होगा, तब तक यह विभाजित रहेगा. आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी समान नागरिक संहिता की मांग करें. क्या हम कर सकते हैं?'
ये भी देखिए: 'The Romantics': दिवगंत Yash Chopra की बेहतरीन फिल्मों का नेटफ्लिक्स मनाएगा जश्न