नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) काफी समय से कानूनी लड़ाई के चलते सुर्खियों में रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नवाजुद्दीन की अपकमिंग ओटीटी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) की रिलीज डेट टल गई है.
सूत्र के मुताबिक रिलीज डेट टालने की वजह नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच की अनबन बताई जा रही है, क्योंकि रिलीज से पहले एक्टर को कई जगह फिल्म का प्रमोशन करना पड़ेगा और ऐसे में नवाज अपने पारिवारिक विवाद के चलते मीडिया के सवालों से बचना चाहते हैं.
चूंकि नवाज़ुद्दीन कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं और ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते. बता दें, इस साल की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जहां उन्होंने कई शो और फिल्मों की अनाउसमेंट की, जो 2023 में रिलीज़ होने वाली थी. उनमें से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर टीकू वेड्स शेरू भी थी. हालांकि अमेज़न ने किसी रिलीज डेट का दावा नहीं किया था.
'टीकू वेड्स शेरू' साईं कबीर की रोमांटिक ड्रामा है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ लीड रोल में अवनीत कौर नजर आएंगी.
ये भी देखें : 'Alibaba: Dastaan-E-Kabul' में नई राजकुमारी मरियम के किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस Manul Chudasama