एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'तेजस' (Tejas) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस अपने दमदार एक्टिंग से अक्सर अपने फैंस का दिल जीत जाती हैं. अब हाल में कंगना ने फिल्म तेजस से सेना की वर्दी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट भी अनाउंस किया है. फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे वीर वायु सेना पायलटों की बहादुरी का सम्मान! 'तेजस' 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.' फैंस एक्ट्रेस को एयरफोर्स पायलट के रोल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
'तेजस' को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके अलावा कंगना 'इमरजेंसी' में भी दिखाई देने वाली हैं, जिसमें वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी जैसे कई अन्य कलाकार नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Kriti Sanon ने 'Blue Butterfly Films' की पहली फिल्म 'Do Patti' का किया एलान, नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम