अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रेखा (Rekha) प्रतिष्ठित एक्ट्रेसेस में से एक है. आज रेखा अपना 68 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 14 की उम्र से की थी. तमाम हिट फ़िल्में देने के बाद रेखा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. आइए नजर डालते है उनकी कुछ खास फिल्मों पर.
उमराव जान
तवायफ पर बनी 'उमराव जान' साल 1981 में रिलीज़ हुई थी, जिसका निर्देशन मुज़फ्फर अली ने किया था. ये फिल्म, 'उमराव जान' अदा नाम की एक उपन्यास पर आधारित थी. जिसे मिर्ज़ा हादी रुस्वा ने लिखा था. रेखा ने इस फिल्म अमीरन का किरदार निभाया था. आपको बता दे ये फिल्म रेखा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाती है.
सिलसिला
इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और शशि कपूर मुख्य भूमिका थें. 80 के दशक में रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर बहुचर्चित था. जिसके आधार पर यह फिल्म बनी थी. लेकिन इस फिल्म के बाद रेखा और अमिताभ की ऑन स्क्रीन जोड़ी टूट गई थी.
घर
साल 1978 में रिलीज़ हुई फिल्म 'घर' एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मानिक चटर्जी ने किया था. इस फिल्म में विनोद मैहरा और रेखा लीड नज़र आये थे. इस फिल्म में रेखा को उनके अभिनय लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड में नामांकित किया.
खून भरी मांग
'खून भरी मांग' साल 1988 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण दोनों ही राकेश रोशन ने किया था. इस फिल्म में रेखा, कबीर बेदी, सोनू वालिया, शत्रुघ्न सिन्हा और कादर खान मुख्य भूमिका में नज़र आये थे. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही और रेखा को इस फिल्म के लिए अपना दूसरा, बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.
बीवी हो तो ऐसी
'बीवी हो तो ऐसी' 26 अगस्त, 1988 को रिलीज हुई एक हिंदी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन जे.के. बिहारी ने किया था. इस फिल्म में रेखा, फारुख शेख, सलमान खान और बिन्दू ने मुख्य किरदार निभाए थे। इस फिल्म में सास बहु की मजेदार कमेस्ट्री दिखाई गई है की बहु अपनी घमंडी सास को किस तरह से सुधारती है.