Manish Malhotra's special evening with Rekha, Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor and Parineeti Chopra: मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 31 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपने घर पर एक पार्टी की तस्वीर शेयर की. इस खास शाम के लिए उनकी मेहमान बनीं दिग्गज एक्ट्रेस रेखा, कपूर सिस्टर्स- जान्हवी और ख़ुशी, और जल्द ही दुल्हन बनने वालीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा.
तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए, मनीष ने लिखा कि काम पर लंबे दिन के बाद घर पर ऐसी शामें आरामदायक- मजेदार और दोस्तों के साथ और भी खास होती हैं. उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई फैंस ने दिल वाले इमोजी बनाए.
परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रेखा और मनीष के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसका टाइटल था, 'लेजेंड्स ओनली'.
ये भी देखें : Kiara Advani ने इस तरह मनाया पति Sidharth Malhotra संग अपना बर्थडे, देखिए