दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने मुंबई में हुए 'डायोर इवेंट' (Dior Event) से पहले डिजाइनर मारिया ग्राजिया चियुरी (Maria Grazia Chiuri) से मुलाकात की. बता दें, बीते गुरुवार को शहर भर में 'डायर फॉल 2023' शो का आयोजन किया गया था.
वहीं मारिया ने रेखा के साथ कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की है. अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए मरिया ने लिखा, 'मैं कल रात पहली बार रेखा जी से मिली और मैं बहुत इमोशनल हो गई. भारत की सबसे प्रतिष्ठित महिला और एक्ट्रेस से मिलकर मैं बहुत आभारी हूं. आपका धन्यवाद की कल रात आप हमारे साथ शामिल हुईं.'
हमेशा की तरह साड़ी में खूबसूरत दिखने वाली रेखा ने इस खास इवेंट में वाइट साड़ी पहना था. इसी के साथ उन्होंने पारंपरिक ज्वेलरी पहना हुआ था. ब्लैक एंड क्रीम आउटफिट में नजर आ रही मरिया ने मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस के साथ पोज़ दिया.
अब रेखा की इन वायरल तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर कॉमेंट्स किए है. एक फैंस ने लिखा, 'रेखा बेहतरीन फैशन आइकॉन हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्यूटी ऑफ ऑल टाइम-गॉर्जियस क्वीन रेखा जी.'
देखें पूरी खबर : Sushmita Sen की एंजियोप्लास्टी को पूरा हुआ एक महीना, वायरल वीडियो में फिट दिखीं एक्ट्रेस