विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की इक्वेशन हमेशा से फैंस को पसंद आई है. हाल ही में राश्मिका नेहा धूपिया के वॉडकास्ट नो फिल्टर नेहा के शो में पहुंची थीं. जहां एक्ट्रेस अपने और विजय के रिश्ते के बारें में खुलकर बात की.
जब नेहा ने पूछा कि उन्हें अपने दोस्त विजय के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? तो रश्मिका ने जवाब दिया, 'हम मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. हमारी सोच और नजरिया ज्यादातर एक जैसे हैं. मुझे उसके साथ इजी रहना पसंद है.' जब राश्मिका से विजय की बुरी आदतों के बारें में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'वह बहुत सीरियस रहता है वह एक रॉकेट की तरह है, उसके लिए यह सब काम के बारे में है.'
बातचीत में, रश्मिका ने खुलासा किया कि विजय के लिए उनका सीक्रेट निकनेम विज्जू था और वह बाकी दोस्तों की तुलना में सबसे अच्छी अडवाइज देते हैं. बता दें कि रश्मिका और विजय बीटाउन के रयूमर्ड कपल में से एक हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
ये भी देखें : Bhabi Ji Ghar Par Hai! में सबको हंसाने वाले अनोखे लाल उर्फ सानंद वर्मा हो चुके हैं यौन शोषण के शिकार