Rashmika Mandanna: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की ब्रांड की हुडी पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, हाल ही में पैपराजी ने रश्मिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. यहां रश्मिका जो हुडी पहने नजर आईं वो विजय देवरकोंडा के क्लोथ ब्रांड राउडी की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिश्ते को लेकर चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की तरफ तो जल्द ही रश्मिका मंदाना फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाली हैं. संदीप रेडी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में रश्मिका और रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं.
एनिमल की टीम इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था. जिसमें अनिल कपूर, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल के अलावा साउथ सुपर स्टार महेश बाबू और मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी शिरकत की थी.
ये भी देखें : Sam Bahadur Screening: विक्की कौशल ने छुए पेरेंट्स के पैर, रेखा ने किया कुछ ऐसा वायरल हुआ वीडियो