'चार्ली' (777 Charlie) फेम एक्टर रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) इन दिनों अपनी कन्नड़ फिल्म 'सप्त सागरादाचे एलो – साइड ए' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) संग पास्ट रिलेशनशिप पर बात की और बताया कि सगाई टूटने के बाद भी हम एक दूसरे के टच में हैं.
इंडियाग्लिट्ज़ तेलुगु के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मैं और रश्मिका एक दूसरे को कभी-कभी मैसेज भेजते हैं. ऐसा नहीं है कि हम ऐसा लगातार करते हैं. जब भी मेरी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वह मुझे शुभकामनाएं भेजती है और मैं उसे.' एक्टर ने आगे कहा, 'हम एक दूसरे को बर्थडे भी विश करते हैं. रश्मिका ने अपनी करियर में जो भी हासिल किया मुझे उसपर गर्व है.'
बता दें, साल 2016 में रक्षित और रश्मिका ने 'किरिक पार्टी' फिल्म की थी. एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2017 में सगाई कर ली. लेकिन साल 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से सगाई तोड़ ली.
ये भी देखें : Waheeda Rahman ने आज तक क्यों नहीं पहनी बिकनी? कॉस्ट्यूम को लेकर बनाया था एक कॉन्ट्रैक्ट