एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपना डीपफेक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने अपने एक्स हैंडल के जरिए रिएक्शन दिया.
रश्मिका ने फैंस और पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'DCP_IFSO के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए धन्यवाद. उस समुदाय के लिए वास्तव में आभारी महसूस कर रही हूं जो मुझे प्यार, समर्थन और ढाल के साथ गले लगाता है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'गर्ल्स एंड बॉयज - अगर आपकी सहमति के बिना कहीं भी आपकी इमेज का इस्तेमाल किया जाता है या उसमें छेड़छाड़ की जाती है तो यह बेहद गलत बात है! और मुझे उम्मीद है कि हमारे आस-पास ऐसे लोग है जो ऐसे समय में हमारा सपोर्ट और कार्रवाई करेंगे.'
पिछले साल नवंबर में रश्मिका का एक डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो ऑनलाइन सामने आया था. जिसने डिजिटल सुरक्षा के बारे में चर्चा शुरू कर दी थी.
ये भी देखें - Saniz Mirza और Shoaib Malik का तलाक हुआ कन्फर्म, कुछ महीने पहले ही हुआ है तलाक