फैंस की 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना अक्सर कुछ ऐसा करती है, जो उनके फैंस को उनका दीवाना बना देता है. हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी ही फिल्म 'एनिमल' का गाना 'जमाल कुडू' पर डांस करती नजर आई, लेकिन इस बार डांस में कुछ ट्विस्ट था. एक्ट्रेस अपने वैनिटी वैन में ही अपने सिर पर नारियल रख 'जमाल कुडू' पर शानदार डांस करती नजर आई. एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- 'बिना नींद की रात के बाद खुद को तरोताजा और सक्रिय रखने के तरीके. अपने लिए सबसे रेंडम चैलेंजेज चुनें.' फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कोई कह रहा है कि आपको बस देखते रहना अच्छा लग रहा है. तो कोई उन्हें सबसे अच्छा डांसर बता रहा है. वहीं किसी ने उन्हें प्यार से 'क्रशमिका' कहा, जबकि दूसरे ने उनकी तारीफ में लिखा- 'नेशनल क्रश के लिए नारियल को संतुलित करना आसान है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो रश्मिका मंदाना कई अरकमिंग प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं, जिनमें 'द गर्लफ्रेंड', 'पुष्पा 2' और 'सिकंदर' शामिल हैं. 'द गर्लफ्रेंड' एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना दीक्षित शेट्टी के साथ हैं. वहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग रिलीज 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. यह 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
रश्मिका मंदाना दोनों फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिससे यह बॉक्स-ऑफिस क्लैश सिनेप्रेमियों के लिए विशेष रूप से रोमांचक है. इसके अलावा मंदाना पहली बार एआर मुरुगादॉस की 'सिकंदर' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर रही हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं, जिसकी शूटिंग कथित तौर पर 18 जून को शुरू हुई थी, सेट से एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह फिल्म ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Kalki 2898 AD: कहीं जश्न तो कहीं आतिशबाजी, प्रभास के नहीं ले रहे हैं रुकने का नाम; देखें Video