RARKPK Box Office Collection Day 3: करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) धीरे-धीरे अपनी मजबूत पकड़ बनाती जा रही है. आलिया (Alia) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की केमिस्ट्री और धर्मेंद्र-शबाना (Dharmendra-Shabana) का प्यार लोगों को थिएटर तक खींच रहा है.
फिल्म ने पहले दिन देश भर में बॉक्स ऑफिस पर 11.10 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 16.05 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, क्षिति जोग और अंजलि आनंद अहम भूमिका में हैं. करण जौहर ने अपनी आखिरी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) के सात साल बाद इस फिल्म का निर्देशन किया है.
फिल्म में सारा अली खान और अनन्या पांडे की भी स्पेशल अपीयरेंस है. यह फिल्म एक कपल, रणवीर सिंह और आलिया की कहानी है, जो अलग-अलग बैकग्राउंड और कल्चर से आते हैं और एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
ये भी देखें: Nora Fatehi: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही पहुंची दिल्ली के पटियाला कोर्ट