मंगलवार को मुंबई में हुए लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर इवेंट में रणवीर कपूर (Ranveer Singh) और कियारा आडवाणी (kiara advani) को समान्नित किया गया. वहीं अवार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें रणवीर मंच पर खड़े नाना पाटेकर (Nana Patekar) के पैर छूतें और गले लगते नजर आ रहें है.
रणवीर को उनकी फिल्म '83' के लिए महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया जिसमें एक्टर ने क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाई थी. स्टेज पर रणवीर ने अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का 'मल्हारी' सॉन्ग भी गाया. वहीं कियारा को उनकी फिल्म 'शेरशाह' के लिए अवॉर्ड मिला. उन्होंने फिल्म में डिंपल चीमा की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें : 'Chhello Show' के मेकर्स चाइल्ड आर्टिस्ट Rahul Koli की याद में बनाएंगे ट्रस्ट फंड, देखिए पूरी खबर
इवेंट के दौरान कियारा ने वाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थी इस दौरान उन्होंने अवॉर्ड के लिए एक्ट्रेस ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद कहा. जहां ये अवार्ड कियारा को पहली बार मिला है वहीं रणवीर को इससे पहले फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है.