एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में मारकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Marrakech International Film Festival) में हिस्सा लिया, जहां रणवीर ने भारतीय सिनेमा को रिप्रेजेंट किया. इस दौरान एक्टर को फिल्म फेस्टिवल के 19वें संस्करण में ईटोइल डी' (Etoile d'or) की ओर से सम्मानित किया गया है. इस दौरान एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों की कुछ बातें शेयर की.
डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह ने कहा कि 'एक नामी प्रोड्यूसर, जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, उन्होंने एक प्राइवेट पार्टी के दौरान उनके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया था. ये केवल फन के लिए किया था. '
आगे एक्टर ने बताया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं. रणवीर ने बताया कि उनको एक शख्स अजीब जगह पर ले गया और पूछा कि 'हार्ड वर्कर हो या फिर स्मार्ट वर्कर?' तो एक्टर ने कहा 'हार्ड वर्कर'. इस बात पर वह शख्स बोला, 'डार्लिंग स्मार्ट और सेक्सी बनों'. एक्टर ने कहा कि 'उन साढ़े तीन साल में हर तरह का एक्सपीरियंस मिला. जिसकी वजह से उन मौकों की कद्र करता हूं, जो अभी मेरे पास हैं'.
ये भी देखें: Jacqueline Fernandez को कोर्ट से मिली राहत, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत