रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के ग्रैंड लॉन्च पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ पहुंचे. इस कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन की फाउन्डर और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) भी मौजूद थी. अब इस कार्यक्रम से एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रणवीर अपने मजाकिया अंदाज से नीता को हंसाते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की रणवीर सोशल मीडिया ट्रेडिंग ऑडियो 'जस्ट लुकिंग वाओ' को दोहरा रहे हैं. ट्रेंडिंग डायलॉग को बोलते हुए रणवीर ने कहा, 'सो एलिगेंट, सो ब्यूटीफुल, जस्ट लुकिंग लाइक अ WOW.' इसे सुनते ही नीता और वहां मौजूद लोग हंस पड़े.
रणवीर ने आगे कहा, 'दुनिया उन्हें मिसेज नीता अंबानी के नाम से जानती हैं, लेकिन हम सब उन्हें बहुत प्यार करते हैं और प्यार से उन्हें भाभी बुलाते हैं.' खुद को भाभी सुनते ही नीता रणवीर को फ्लाइइंग किस देती हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी ये वाओ ट्रेंड फॉलो किया था. इस कार्यक्रम में करीना कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, जान्हवी कपूर और सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं.
ये भी देखें : Khichdi 2 Trailer : भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है पारेख फैमिली, इस एक्टर ने दी स्पेशल अपीयरेंस