बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं. हाल ही में मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के मिजवान फैशन शो के 10 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन किया गया. इस फैशन शो के लिए स्टार कपल ने रैंप वॉक की. रैंप वॉक पर यह जोड़ी बिल्कुल स्टनिंग लग रही थीं. मनीष मल्होत्रा का मिजवान फैशन शो बॉलीवुड से जुड़ा एक चैरिटी शो है.
इस रैंप वॉक के लिए दीपिका और रणवीर ने मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर ड्रेस को कैरी किया था. रैंप पर हाथ में हाथ डाले चलते हुए दीपवीर कि सिजलिंग केमिस्ट्री उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. जहां यह कपल एक दूसरें से नजर नहीं हटा पा रहें थें. वहीं रोमांटिक अंदाज में रणवीर ने दीपिका के गालों पर किस किया. दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रैंप वॉक की तस्वीरें शेयर की.
बात करें दोनों के लुक्स की तो दीपिका ने वाइट कलर में लेसी बॉर्डर और स्टडेड सेक्विन वर्क लहंगा पहना था. एक्ट्रेस ने अपने लहंगे को स्ट्रैपी कट-आउट ब्लाउज़ और हैवी डिटेलिंग वाले केप के साथ पेयर किया. दूसरी तरफ रणवीर सिंह ने एक स्टैंडिंग कॉलर के साथ एक शानदार ब्लैक कोट-स्टाइल शेरवानी पहनी थी. शो में गौरी खान, करण जौहर, विद्या बालन, दीया मिर्जा और नोरा फतेही ने शिरकत की.
यह भी देखें: Bipasha और Karan के घर में गूंजेंगी किलकारियां, जल्द ही करेंगे अनाउसमेंट!