बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh, Deepika Padukone) तलाक की खबरों के बीच पहली बार एक साथ नजर आए. GQ Awards 2022 में दीपिका और रणवीर एक साथ पहुंचे. यूं तो इस अवॉर्ड फंक्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की लेकिन सबका ध्यान खींचा रणवीर और दीपिका ने. जहां दोनों हाथों में हाथ डाले एक साथ पोज देते नजर आए.
इस दौरान दीपिका जहां रेड बोल्ड पैंट सूट में एक 'बॉस लेडी' लग रही थी. वहीं रणवीर भी हमेशा की तरह एक बेहद अतरंगी अंदाज में अवॉर्ड फंक्शन अटेन्ड करने पहुंचे हैं. ब्लैक पैंट और उनके कॉलर से लटक रही गोल्डन झालर ने सभी का ध्यान खींचा.
दीपिका और रणवीर (Deepika Ranveer) को लेकर काफी समय से यह अफवाह उड़ रही है कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है और जल्द दोनों डिवोर्स ले सकते हैं. वैसे तो कई तरीकों से कपल ने इन खबरों को झुठलाया है लेकिन डिवोर्स और अनबन की खबरों के बीच GQ Awards वो पहला मौका है, जब इस पावर कपल को एक साथ पब्लिक में देखा गया है. दोनों ने दिवाली पर भी एक साथ कोई फोटो नहीं पोस्ट की थी.
गुरुवार शाम को मुंबई में GQ अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, अयान मुखर्जी समेत कई स्टार्स ने शिरकत की. रकुलप्रीत सिंह फंक्शन में जैकी भगनानी संग पहुंची थीं, जहां दोनों एक साथ पोज देते नजर आए.
ये भी देखें : Athiya Shetty सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, टी20 सेमी फाइनल में भारत की हार से फैंस, के एल राहुल से हुए नराज