पंजाबी इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिल्म पंजाबी फिल्म से धमाल मचाने के लिए तैयार है. शहनाज ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'Ranna Ch Dhanna' का पोस्टर शेयर किया है.
शहनाज इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं वहीं फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) , शहनाज के साथ जलवा बिखेरते नजर आएंगे. ये तिगड़ी एक बार फिर धमाल मचाएगी. इससे पहले फिल्म 'हौसला रख' में ये थिगड़ी नजर आई थी. फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
शहनाज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शक ने गालिब निकम्मा कर दिया वरना चीज तो हम थे काम की. 'Ranna Ch Dhanna' फिल्म 2 अक्टूबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
सामने आए पोस्टर में एनिमेटेड कैरेक्टर्स दिख रहे हैं. दुल्हन के अवतार में शहनाज गिल और सोनम बाजवा नजर आ रही हैं. दोनों ही इस पोस्टर में दिलजीत दोसांझ का हाथ पकड़े हुए हैं.
ये भी देखें: Ankita Lokhande पिता की याद में हुईं भावुक, पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा इमोशनल नोट