दुर्गा पूजा के रंग में न सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी डूबे हुए हैं. वहीं मुंबई की सर्बोजनिन दुर्गा पूजा खूब लाइमलाइट में बनी हुई है. यहां बॉलीवुड के नामी सितारों समेत कई टीवी सेलेब्स दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
अब आखिरकार दुर्गा पूजा से वो फुटेज सामने आ गई है जिसका फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. सर्बोजनिन दुर्गा पंडाल से रानी मुखर्जी और काजोल कजिन बॉन्डिंग से भरा वीडियो सामने आया है.
दोनों ने वहां मौजूद पैपराजी को पोज़ दिया. दोनों सेम गोल्डन कलर की साड़ी में ट्रडिशनल लुक में नजर आई. काजोल की रेड बड़ी बिंदी उनके लुक को कम्पलीट कर रही थी. वहीं रानी ने ब्लू बनारसी ब्लाउज पर गोल्डन साड़ी कैरी की हुई है.
वहीं नौमी के खास मौके पर दुर्गा पंडाल में जैकी श्रॉफ भी पहुंचे. जिन्होंने काजोल के साथ मस्ती भरा पोज़ दिया. इसके अलावा वहां राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ देवी के दर्शन करने पहुंचे.
ये भी देखें : Shilpa Shetty और Raj Kundra ने बेटी का पैर धोकर की कन्या पूजा, नन्ही Samisha ने दिया आशीर्वाद