बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जल्द स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में नजर आएंगे. इस बीच रणदीप सवारकर की पुण्यतिथि के मौके पर काला पानी की उस जेल में पहुंचे जहां कभी वीर सेनानी दामोदर सावरकर बंद थें.
रणदीप ने वहां की एक तस्वीर शेयर पोस्ट कर अपना एक अनुभव शेयर किया है. रणदीप ने लिखा, 'एक ऐसा व्यक्ति जिसकी प्रचंड बुद्धि और प्रचंड साहस ने अंग्रेजों को इतना डरा दिया कि उन्हें पचास साल के लिए कालापानी की इस 7 बाई 11 फुट की जेल में बंद कर दिया.'
रणदीप ने आगे लिखा, 'उनकी बायोपिक की रेकी के दौरान मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद करने की कोशिश की ताकि महसूस कर सकूं कि उन पर क्या गुजरी होगी. मैं 20 मिनट भी बंद नहीं रह सका जहां उन्हें 11 साल तक अकेले इस जेल में बंद रखा गया था.'
रणदीप का कहना कि इस जेल में रहकर मैंने वीर स्वारकर के धैर्य की कल्पना की उन्होंने कैसे इस जगह पर अत्याचार सहकर सशस्त्र क्रांति का निर्माण और प्रेरणा देने में कामयाब रहे.'
ये भी देखें - Aaradhya Bachchan को कोई सलाह नहीं देना चाहती हैं Navya Naveli Nanda, कहा - वह बहुत समझदार है