Alia Bhatt-Ranbir Kapoor's Christmas Party: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए ये क्रिसमस बेहद खास रहा. न सिर्फ शादी के बाद बल्कि पेरेंट्स बनने के बाद भी दोनों का ये पहला क्रिससम था. इस खास दिन को कपल ने फैमिली की साथ सेलिब्रेट किया. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
एक तस्वीर में रणबीर कपूर पत्नी आलिया को गले लगाकर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में आलिया ने लाल रंग की ओवरसाइज़्ड ड्रेस पहनी है जबकि रणबीर सफ़ेद शर्ट, ब्लू डेनिम और बीनी में हैंडसम लग रहे हैं.
एक और तस्वीर में आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ पोज दे रही हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में भट्ट और कपूर फैमिली की सभी महिलाएं सेल्फी के लिए पोज देती दिख रही हैं. आलिया ने कपूर क्रिसमस बैश से एक तस्वीर भी शेयर की है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'यह साल का सबसे अच्छा समय है… दुनिया के सबसे अच्छे लोगों के साथ. मेरे परिवार की ओर से आपके परिवार के लिए बहुत-बहुत खुशियां.' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) के क्रिसमस लंच में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. भट्ट और कपूर फैमिली ने एकसाथ मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा के साथ देखा गया. नव्या और अगस्त्या की मां श्वेता बच्चन ने भी पार्टी में शिरकत की.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस नवंबर, 2022 में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. कपल ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है.
ये भी देखें : Katrina Kaif ने पति Vicky Kaushal संग मनाया Christmas, सेलिब्रेशन की फैमिली फोटो की शेयर