Ranbir Kapoor Amid ED Summons Row: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का नाम इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में एक्टर को प्रवर्तन निदेशालय से समन मिलने के बाद पहली बार देखा गया. शुक्रवार को पैपराजी ने रणबीर को बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया. जहां एक्टर की पिंक टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींचा. टी-शर्ट पर लिखा था 'सो लो'. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ईडी ने महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप केस में रणबीर को समन भेजा था. उनसे कहा गया था कि वो 6 अक्टूबर को रायपुर छत्तीसगढ़ ऑफिस में पेश हों. जहां उनसे इस केस में पूछताछ जाएगी. गुरुवार को उन्होंने ईडी को लेटर लिख कर दो हफ्ते का वक्त मांगा है.
इस मामल में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, कॉमेडियन कपिल शर्मा और टीवी एक्ट्रेस हिना खान को भी ईडी ने समन भेजा और 6 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था लेकिन तीनों ने पेश होने के लिए जांच एजेंसी से एक हफ्ते का समय मांगा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ था जो लोगों को काफी पसंद आया. फिल्म के टीजर में रणबीर का दमदार एक्शन लुक देखने को मिल रहा है.
फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shweta Tiwari के पति Abhinav Kohli का बड़ा बयान, बोले- पैरों पर गिरने को तैयार था लेकिन वह नहीं मानी