फैंस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. दोनों की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. रणबीर कपूर इन दिनों अपने दिवंगत पिता और एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का प्रमोशन करने में लगे हुए हं. फिल्म प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ शादी की डेट बताने से इंकार कर दिया हालांकि उन्होंने कहा कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे.
रणबीर कपूर ने कहा, 'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दू डेट. लेकिन आलिया और मेरा जल्द ही शादी करने का इरादा है, उम्मीद है कि जल्द ही हमारी शादी होगी.'
एक्टर के इस बयान के सामने आने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों अप्रैल में ही शादी करने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : शर्माजी नमकीन से पहले Rishi Kapoor को बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया ये स्पेशल ट्रिब्यूट, देखकर थिरक उठेंगे आप!
ये पहली बार है जब रणबीर और आलिया किसी फिल्म में साथ काम किया है. वहीं रणबीर जल्द ही फिल्म शमशेरा, एनिमल और लव रंजन की एक बेनाम फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.