रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal ) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लोगों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने अब एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल 'एनिमल' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म उत्तरी अमेरिका में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
'एनिमल' के एक्स हैंडिल पर खुशखबरी देते हुए लिखा, इतिहास बन गया. 'एनिमल' ने नॉर्थ अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, इसका प्रीमियर शाम 5:30 बजे PST पर होगा! यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म! टूटेंगे कई और रिकॉर्ड! '
बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है. इसी के साथ 'एनिमल' की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' भारत में पहले दिन 60 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म के 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने की उम्मीद है.
बता दें कि 'एनिमल' को कबीर फेम संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म मल्टीस्टारर है. रणबीर कपूर के अलावा 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर सहित कईं स्टार ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म आज हिंदी, तमिल, तुलुगु, मलयालम और कन्नड भाषा में रिलीज हुई है.
ये भी देखें: Sam Bahadur: सैम मानेकशॉ की बेटी माया ने विक्की कौशल की फिल्म का रिव्यू, कहा 'मैं रो पड़ी...'