'एनिमल' (Animal ) की रिलीज से 6 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म एडवांस बुकिंग में धांसू कमाई कर रही है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग में 9.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 7,200 शो के 3,34,173 टिकट बेचे गए हैं. इससे भारत के सभी सिनेमाघरों और भाषाओं में 9.75 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री हुई.
'एनिमल' के तेलुगु संस्करण ने 91.48 लाख रुपये का कारोबार किया है और पहले दिन के लिए अब तक 643 शो के लिए 58,465 टिकट बेचे हैं. फिल्म ने तमिल संस्करण के 41 शो के लिए 779 टिकट और 16 शो के लिए कन्नड़ संस्करण के लिए 1504 टिकट बेचे हैं.
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो यह रणबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में उनके पिता का रोल अनिल कपूर निभा रहे हैं, तो वहीं साथ रश्मिका मंदाना उनकी बीवी के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं फिल्म बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में होंगे.
ये भी देखें : Kal Ho Naa Ho के 20 साल पूरे होने पर Karan Johar को आई पिता की याद