रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra)को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब फिल्म के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंचे हैं.
'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी रणबीर के साथ फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में नजर आए. इनका ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया. तीनों ने एक होटल में साथ में खाना भी खाया. फिल्म ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन अहम किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म में रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार में दिखाई देंगे. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.
येभी देखें: 'Laal Singh Chaddha' पर आई नई मुसीबत, 'Shabaash Mithu' को भी घसीटा अदालत में