एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. अब हाल में ही एक्टर ने फिल्म के दूसरे पार्ट 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) को लेकर एक बड़ा अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
एक जूम इंटरेक्शन में एक्टर ने बताया कि फिल्म के स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है. साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी अपडेट शेयर की है.
रणबीर ने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र 2' की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरु होने की संभावना है. फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर आयान मुखर्जी वार 2 पर काम कर रहे हैं और इसकी शूटिंग खत्म कर वो 'ब्रह्मास्त्र 2' की शूटिंग शुरु करेंगे.
रणबीर ने आगे कहा कि, 'ब्रह्मास्त्र 2' को लिखना बेहद मुश्किल है. हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं, पिछले हफ्ते ही अयान ने मुझे फिल्म सुनाई थी और वह पार्ट 1 से दस गुना बड़ा है, उसका आइडिया, उसकी सोच, किरदार. वह अभी 'वॉर 2' पर काम कर रहे हैं, इसलिए 'वॉर 2' को अगले साल के बीच तक खत्म करने की योजना है.'
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आए थे. इस फिल्म ने एक बड़े बजट की फ्रेंचाइजी की शुरुआत की. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इस साल अप्रैल में, अयान ने घोषणा की थी कि 'ब्रह्मास्त्र 'के दो सीक्वल पार्ट 1 से भी बड़ा और अधिक महत्वाकांक्षी होंगा.
ये भी देखिए: 'Deva' first look: पुलिस के रोल में Shahid Kapoor ने किया नई फिल्म का एलान, इस खास दिन पर होगी रिलीज