फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' प्रमोशन के सिलसिले में रणबीर अब चेन्नई पहुंचे हैं. जहां एक्टर ने आलिया के मोटापे को लेकर किए गए मजाक पर माफी मांग ली है. कुछ दिन पहले आलिया और रणबीर को साथ में 'ब्रह्मास्त्र' को प्रमोट करते देखा गया था. इस दौरान रणबीर ने मजाक में आलिया की बॉडी पर कमेंट कर दिया था, जिस वजह से वो काफी ट्रोल हुए थे.
रणबीर के इस कमेंट से आलिया के फैंस नाराज हो गए थे. एक्टर को ट्रोल करने लगे थे. जिसके बाद चेन्नई में प्रमोशन के दौरान जब एक्टर से आलिया के मजाक को लेकर सवाल किया गया तो रणबीर ने कहा, मैं अपनी वाइफ को बहुत प्यार करता हूं. ये एक जोक था, जो कि जोक नहीं बन पाया. मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था. कभी-कभी मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर गलत हो जाता है. मैंने इसके बारे में आलिया से बात की और वो भी इस पर हंसी. मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें इससे दुख होता है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ कुछ समय पहले यूट्यूब लाइव पर 'ब्रह्मास्त्र' पर बात कर रहे थे . लाइव सेशन के दौरान आलिया 'ब्रह्मास्त्र' पर बात करते हुए कहती हैं, 'अगर आप सवाल कर रहे हैं कि हम सब जगह क्यों नहीं फैल रहे हैं, तो अभी हमारा फोकस... आलिया इतना कहती हैं कि आलिया को टोकते हुए रणबीर कहते हैं कि मैं देख सकता हूं कि कोई और ही फैल रहा है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने पापा अशोक चोपड़ा को किया याद, उनकी जयंती पर शेयर की फोटो