Angry Ranbir Kapoor: अक्सर फैंस अपने फेवरेट स्टार को देखकर सेल्फी (Selfie) लेने या रील (Reel) बनाने के लिए एक्साइटेड हो जाते हैं और स्टार को घेर कर अपने स्टार को फोन में कैद करने लगते हैं, लेकिन सोचिए अगर कोई स्टार एक्साइटमेंट के बीच फोन ही फेंक दे तो?
कुछ ऐसा ही हुआ एक नौजवान के साथ, काफी एक्साइटमेंट में एक फैन रणबीर कपूर के साथ पहले सेल्फी ली. इस बीच कई फैंन्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तो रणबीर ने इशारा किया.. रुकिए.. कुछ दिक्कत के चलते फिर से उसी फैन ने रणबीर के साथ सेल्फी ली. तब तक रणबीर का दिमाग ठनक गया और इस फैन से फोन लेने के लिए हाथ बढ़ाते हुए कहा देखें जरा... और हाथ में फोन लेकर अपने पीछे फेंक दिया. ट्विटर पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स को गुस्सा आ गया और कहा कि ये रूड विहेवियर है जो गलत है. नॉट एक्सेप्टबिल, कुछ ने कहा हर सुपरस्टार को फैंस की कद्र करनी चाहिए. कुछ ने कहा कि ये एड है. कुछ यूजर्स ने कहा कि फिल्म एनिमल के प्रमोशन का तरीका है और हैशटैग एंग्री रणबीर कपूर (#angryranbirkapoor) ट्रेंड करना शुरु कर दिया है.
ये भी देखें: 'Pathaan' के लिए बधाई देने Alia, Kapil Sharma समेत ये स्टार पहुंचे Shah Rukh Khan के घर