रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कल्याणरमन (Kalyanaraman) की नवरात्रि पूजा में सबका खींचा. कल्याण ज्वेलर्स ब्रांड के मालिक कल्याणरमन ने केरल में अपने घर पर नवरात्रि पूजा रखी.
नवरात्रि पूजा के इस समारोह में सबका ध्यान रणबीर और कैटरीना पर ही रहा. दोनों एक-दूसरे से काफी दूर खड़े थे. दोनों ने वहां मौजूद लोगों के साथ कई पोज दिए. कैटरीना पूजा में जहां क्रीम कलर के ट्रेडिशनल सलवार सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं तो वहीं रणबीर भी ब्लैक कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे. बता दें कि रणबीर और कैटरीना कभी बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते थे.
नवरात्रि पूजा में बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार शिरकत करते नजर आए. जहां नागार्जुन, आर माधवन, पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फंक्शन में शामिल हुए. साउथ मेगा स्टार नागार्जुन ने भी प्रिंटेड कुर्ता पहना था. आर माधवन ने ब्लैक कुर्ता पहना, जिसमें वह बेहद हैंडसम दिख रहे थे.
नवरात्रि पूजा का आयोजन करने वाला कल्याणरमन परिवार मशहूर कल्याण ज्वेलर्स ब्रांड का मालिक है. हर साल नवरात्रि पूजा की मेजबानी करता है. जिसमें फिल्मी सितारे शिरकत करते हैं.
रणबीर को आखिरी बार ब्रह्मास्त्र में देखा गया था, जिसमें आलिया भी थीं. फिल्म में नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में थे. कैटरीना को आखिरी बार 2021 में सूर्यवंशी में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी. कैटरीना अपनी अगली फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Adipurush का पोस्टर कॉपी करने का आरोप, एनीमेशन स्टूडियो ने कहा- 'शर्मनाक, टी-सीरीज को कम से कम...