बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध गए हैं. फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थे. दोनों की शादी में परिवार और करीबी दोस्तों मौजूद रहे. आलिया जहां शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लगी. वहीं रणबीर भी बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. दोनों अपनी शादी के दिन बेहद प्यारे लग रहे थे.
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की काफी चर्चाएं हो रहीं थी. 13 अप्रैल से रणबीर आलिया की शादी की रस्में शुरू हो गईं थी. रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों पहली बार सोनम कपूर की शादी में एक साथ नजर आए थे.
ये भी देखें :Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: 'भूल भुलैया 2' का टीजर रिलीज, Kartik Aaryan का दिखा जबरदस्त स्वैग
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) में साथ नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया के पास करण जौहर की फिल्म 'तख्त', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है. वहीं रणबीर की बात करें तो वे लव रंजन की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे.