इन दिनों आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. वही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ही लिया. इस बीच आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को डिनर डेट के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
इस आउटिंग पर आलिया भट्ट व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और मैचिंग पैंट पहने नजर आईं. वहीं रणबीर कपूर ने प्रिंटेड ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट को पहना हुआ था. दोनों को रेस्टोरेंट से निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ जाते हुए देखा गया. वही पैपराजी ने आलिया का ध्यान खींचने के लिए गंगूबाई के नाम से उन्हें पुकारा तो वह मुस्कुराने लगीं. दोनों साथ मे बहुत क्यूट लग रहे थें
ये भी देखें - Tamannaah Bhatia ने Madhur Bhandarkar की Babli Bouncer का पहला शेड्यूल किया पूरा, तस्वीरें आईं सामने
बात दें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के काम को खूब पसंद किया गया फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी संग अन्य स्टार्स ने काम किया है. गंगूबाई काठियावाड़ी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं.